टमाटर की कढ़ी

टमाटर की कढ़ी बनाने के लिए –

सामग्री:

  • पके हुए ८-१० टमाटर
  • एक चम्मच चने का आटा
  • मेथी के सात- आठ दाने
  • राई
  • लहसुन
  • जीरा
  • मुंगफली
  • ताजा नारियल
  • हरी मिर्च और अदरक की पेस्ट
  •  कढ़ी पत्ता
  • धनिया
  • लाल मिर्च पाउडर
  • तेल
  • हींग

बनाने का तरीका:

  1. पहले एक कड़ाही में तेल गर्म करके टमाटर डालें और भांप पार पका लें |
  2. पकने के बाद उन्हें ठंड़ा होने दें |
  3. ऊपर के छिलके उतारकर टमाटर को रवि से मथे |
  4. नारियल गरम पानी में थोड़ी देर भिगाकर रखें |
  5. बाद में उसे ओखली में बट्टे से कूट लें | ज्यादा बारीक न करें |
  6. कड़ाही में एक बडे चम्मच तेल में राई,मेथी,जीरा, कढ़ी पत्ता दालकर तडका तैयार कर लें |
  7. उसमें मिर्च-लहसुन का पेस्ट, धनिया भी डाल दें |
  8. छौंक का रंग सुनहरा होने के बाद मूंगफली और नारियल भुन लें |
  9. उसी में चने का आटा भी भुनें, हल्दी, मिर्च पाउडर, सूखी दो मिर्च और एक तेज पत्ता डालें |
  10. इस चटकदार तड़के में टमाटर की बनी प्यूरी और पानी डालकर उबालें |
  11. सर्व करते समय धनिया ड़ालें |

यह जायकेदार कढ़ी चावल या ज्वार-बाजरी की भाकरी के संग खा सकते हैं |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.